Wednesday 17 May 2017

SUCCESS STORY



Selection - SBI PO PRELIMS 2017

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम
संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

First sbi po 2015 main diya tha...and mera total score 3.75 tha out of 100.It was challege for me..and i have decided to do work hard.... kuch idea nhi tha...dhire dhire magazines lena suru kiya...and chapter wise practice start kiya...tab ibps clerk prelims clear hua..but mains nhi hua...nxt mujhe ek whatsaap group mila jisme mujhe  banking express ke sir se baat hui...and after that sir encourage me a lot and provides material, daily practice set, vocab etc....sbi ke practice sets diye...and maine practice kiya...kal mera sbi po  prelims clear hua..sir ne hume rasta dikhaya. maine 66 attempt kiye..53.5 mila. Eng section  main mera accuracy kam tha...thanks banking express...
NAME – Naina Agarwalla
PLACE – Sivasagar, Assam
ROLL NO- 3111300191

2 comments:

Printfriendly