Directions (Q. 1-5): Read the following information carefully and answer the questions below.
निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Eight persons A, B, C, D, E, F, G, and H are sitting around the table, and all of them are facing the center. All of them like different colors ie red, yellow, white, black, pink, purple, orange and green but not necessarily in this order. Two people are sitting on each side of the table. According to the character sequence, no two consecutive people have not sat together. Example: A is not sitting next to B (adjacent); Similarly, B is not adjacent to C and so on.
A, G is sitting on the third spot from the left side of the green color. Only one person is sitting between A and C. The person who likes white color sitting in the second place from the right of C Only one person is sitting between A and H. Only one person is sitting between the B and F who like the pink color. The person who likes red and orange colors are sitting on the same side. E likes neither red nor orange color. Three people are sitting between a black and red person. C does not like black color.A, G The person who likes yellow color is not sitting adjacent to F.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक आयातकार मेज के चारो ओर बैठे हैं, और उन सभी का मुख केंद्र की ओर है. उन सभी को विभिन्न रंग पसंद है अर्थात लाल, पीला, सफेद, काला, गुलाबी, बैंगनी, नारंगी और हरा लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हो. दो व्यक्ति मेज की प्रत्येक भुजा पर बैठे हैं. वर्ण क्रम के अनुसार कोई भी दो क्रमागत व्यक्ति एकसाथ नहीं बैठे हैं. उदाहरण: A, B के अगले स्थान (आसन्न) पर नहीं बैठा; इसी प्रकार B, C के आसन्न नहीं बैठा है और इसी प्रकार आगे.
जिसे हरा रंग पंसद है उसके बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. A और C के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. वह व्यक्ति जिसे सफ़ेद रंग पसंद है वह C के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा. A और H के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. B और F जिसे गुलाबी रंग पसंद है उनके मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. वह व्यक्ति जिन्हें लाल और नारंगी रंग पसंद है वे समान भुजा पर बैठे हैं. E को न तो लाल न ही नारंगी रंग पसंद है. तीन व्यक्ति काला और लाल पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठे हैं. C को काला रंग पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे पीला रंग पसंद है वह F के आसन्न नहीं बैठा है.
Question (1) Who is sitting at the third place from the left of C?
C के बाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a)E
(b)A
(c) F
(d)H
(e) B
Question (2) Who is sitting in front of D?
D के विपरीत कौन बैठा है?
(a) A
(b) C
(c) F
(d) E
(e )B
Question (3) Which of the following is the yellow color choice
निम्नलिखित में से किसे पीला रंग पसंद है
(a) E
(b) D
(c) C
(d) B
(e) A
Question (4) Which of the following is the black color choice?
निम्नलिखित में से किसे काला रंग पसंद है?
(a) E
(b) D
(c) C
(d) B
(e) A
Question (5).Which of the following is sitting at the third place from the left of A?
निम्नलिखित में से कौन A के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) B
(b) C
(c) D
(d) E
(e) F
All Solution (1-5):
1. Ans.(c)
2. Ans.(c)
3. Ans.(c)
4. Ans.(a)
5. Ans.(a)
No comments:
Post a Comment